जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश ललितपुर जिले के मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात एक डॉक्टर पिछले तीन वर्षों से अपने जीजा की मेडिकल डिग्री पर नौकरी कर रहा था। शिकायत दर्ज कराने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि आरोपी डॉक्टर की बहन डॉ. सोनाली सिंह हैं, जो अमेरिका में रहती हैं।

शिकायत में किया बड़ा खुलासा
डॉ. सोनाली सिंह ने संपत्ति विवाद के चलते लिखित शिकायत में बताया कि उनके पति डॉ. राजीव जैन की डिग्री का गलत इस्तेमाल कर डॉ. अभिनव गुप्ता ललितपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा पर नौकरी कर रहा है। महिला ने अपने आरोपों के समर्थन में दस्तावेज़ों के साथ फोटो मिलान और सत्यापन की मांग भी की है।
शिकायत मिलते ही आरोपी ने दिया इस्तीफा
शिकायत की भनक लगने पर आरोपी डॉक्टर अभिनव गुप्ता ने तुरंत पद से इस्तीफा दे दिया। यह भी सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर रुड़की से आईटीआई की डिग्री धारक है, जिसके बावजूद उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश कर लिया।
प्रिंसिपल का बयान: “कोई संवेदनशील काम नहीं दिया गया”
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मयंक शुक्ला ने बताया कि आरोपी को डिप्लोमा-धारी कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) के लिए रखा गया था। वह विभागाध्यक्ष की निगरानी में रूटीन चेकअप संबंधी कार्य करता था और उसे कोई संवेदनशील जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। इसलिए अस्पताल में किसी मरीज को नुकसान होने की आशंका नहीं है।
जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की समिति बनाई गई है।
जांच के बाद FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें-लखनऊ में प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारी, टेंट लगाने का काम विवादों में
चयन समिति पर उठे गंभीर सवाल
मामले के सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज की चयन प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो गए हैं—
-
बिना गहन दस्तावेज़ जांच के उसके चयन पर मुहर कैसे लग गई?
-
मेडिकल क्षेत्र जैसी संवेदनशील जगह पर डिग्री सत्यापन में लापरवाही क्यों हुई?
-
क्या चयन समिति और प्रशासन की मिलीभगत थी?
मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
