जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। 8 जनवरी 2026 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में IPAC (Indian Political Action Committee) प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की गई है।

छापेमारी की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंच गईं, जिससे सियासी तनाव और बढ़ गया।
ED रेड के दौरान ममता बनर्जी की एंट्री
IPAC, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए रणनीतिक और चुनावी सलाह का काम करती है। ED की कार्रवाई के दौरान ममता बनर्जी का वहां पहुंचना बेहद असामान्य माना जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ममता बनर्जी IPAC के दफ्तर से कुछ फाइलें लेकर बाहर निकलीं। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला।
“यह गृहमंत्री के इशारे पर हो रहा है” – ममता
ममता बनर्जी ने ED की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा—“यह सब केंद्रीय गृहमंत्री के इशारे पर हो रहा है। मेरी पार्टी की आंतरिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है। यह लोकतंत्र पर हमला है।”
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को डराने और दबाने के लिए किया जा रहा है।
ममता पर बरसी बीजेपी
ED रेड के दौरान ममता बनर्जी के हस्तक्षेप को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा ऐतराज जताया है।पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा—“ममता बनर्जी संविधान का उल्लंघन कर रही हैं। वह केंद्रीय एजेंसियों के काम में सीधे दखल दे रही हैं। यह कानून के शासन पर हमला है।”शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि ED को बिना किसी राजनीतिक दबाव के अपना काम करने दिया जाए।
कोयला घोटाले से जुड़ा मामला
ED की यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। इस घोटाले में पहले भी कई कारोबारी और राजनीतिक संपर्कों की जांच हो चुकी है। IPAC प्रमुख प्रतीक जैन से जुड़े वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-वोट कटे तो सियासत भड़की: UP में SIR ने छेड़ी सपा बनाम भाजपा की बड़ी लड़ाई
बढ़ता सियासी टकराव
ED रेड, ममता बनर्जी की मौके पर मौजूदगी और बीजेपी के तीखे हमलों ने एक बार फिर केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई को हवा दे दी है।आने वाले दिनों में इस मामले पर सियासत और तेज होने की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
