Thursday - 11 December 2025 - 3:47 PM

अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरा ट्रक 300 फीट खाई में गिरा, 22 की मौत 

जुबिली न्यूज डेस्क 

अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चकलागम इलाके में मजदूरों से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार सभी 22 मजदूरों की मौत होने की आशंका है। अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 9 मजदूर लापता हैं, जिनके जीवित बचने की संभावना बेहद कम है।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब मजदूर सड़क निर्माण कार्य के लिए हैलोंग–चकलागम रोड पर जा रहे थे। मेटेलियांग के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। इलाका बेहद दुर्गम होने के कारण जानकारी पुलिस तक देर से पहुंची।

18 घंटे देर से पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलने के बाद भी खराब रास्ते और दुर्गम पहाड़ी इलाके की वजह से पुलिस और राहत टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में 18 घंटे लग गए। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

असम के थे 19 मजदूर

ट्रक में सवार 22 मजदूरों में से 19 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले (गेलापुखुरी टी एस्टेट) के रहने वाले थे। अब तक जिन 19 मजदूरों की पहचान हुई है उनमें शामिल हैं— बुद्धेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जोन कुमार, पंकज मानकी, अजय मानकी, विजय कुमार, अभय भूमिज, रोहित मानकी, बीरेंद्र कुमार, अगर ताती, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गौला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनास मुंडा।

कड़ी मशक्कत के बाद चल रहा रेस्क्यू

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम खाई में उतरकर शवों को निकालने में जुटी है। इलाके की खतरनाक ढलानों और खराब मौसम के कारण रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

ये भी पढ़ें-बड़े संकट का कारण बनेगी भारत में बढ़ रही संपत्ति असमानता

घटना ने उठाए गंभीर सवाल

  • पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षा इंतजामों की कमी

  • दुर्गम इलाकों में रेस्क्यू टीम की पहुंच

  • निर्माण कार्यों में मजदूरों की सुरक्षा

यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com