Friday - 14 November 2025 - 12:42 PM

मतगणना के बीच मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया…अलीनगर सीट से चल रही आगे…

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट उन चर्चित सीटों में रही जहां बीजेपी ने सबसे कम उम्र की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा था। मतगणना के आज (शुक्रवार) तेज़ी से आते रुझानों में मैथिली ठाकुर मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

मतगणना के बीच मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने कहा:“बहुत अच्छा लग रहा है… बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि मेरी एक नई यात्रा शुरू होने जा रही है। लोगों ने जो आगे बढ़ाया है, उसके लिए बहुत खुश हूं।”

इसके बाद उन्होंने खुशी में एक गीत भी गाया—
“बधइया बाजे आंगने में बधइया बाजे…”

अलीनगर सीट: 12 बजे तक 6 राउंड की गिनती पूरी — मैथिली 8,544 वोटों से आगे

चुनाव आयोग के अनुसार:

  • मैथिली ठाकुर (बीजेपी)22,236 वोट

  • बिनोद मिश्रा (आरजेडी)13,692 वोट

  • विप्लव कुमार चौधरी (जन सुराज)686 वोट

👉 कुल बढ़त: 8,544 वोट
👉 कुल राउंड: 24 राउंड में गिनती होनी है
👉 6 राउंड तक मैथिली ठाकुर की मजबूत बढ़त कायम

अलीनगर सीट पर मुकाबला राहत-माना जा रहा था, लेकिन शुरुआती रुझानों में मैथिली ठाकुर ने स्पष्ट बढ़त बना ली है।

एनडीए भारी बहुमत में आ रहा: भाजपा सांसद संजय जायसवाल का दावा

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने रुझानों को लेकर बड़ा बयान दिया:“मैं शुरू से कह रहा था कि एनडीए भारी बहुमत से जीतेगी। अब लगभग तस्वीर स्पष्ट है—एनडीए फिर से बड़े बहुमत के साथ शासन में आ रहा है।

महागठबंधन सिर्फ दावा ही करता रहा… प्रशांत किशोर का जो हश्र होना चाहिए था, वही हुआ। जनता में उनकी कोई पकड़ नहीं थी।”एनडीए की बढ़त को लेकर बीजेपी नेतृत्व पूरी तरह उत्साहित दिखाई दे रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com