Friday - 12 January 2024 - 8:21 PM

महाराष्ट्र : हनुमान चालीसा पर हंगामा, शिवसैनिक को नवनीत राणा दिया चैलेंज

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट में बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का फैसला किया था। इसके बाद से यह मामला काफी बढ़ गया है।

सांसद और विधायक के इस फैसले के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया तो वहीं हालात की गंभीरता के मद्देनजर सीएम आवास की सुरक्षा में इजाफा किया गया।

वहीं राणा दंपति ने सरकार पर परेशान करने समेत कई आरोप लगाए हैं। खास बात है कि प्रदेश में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद जारी है।

यह भी पढ़ें : चर्चा का मुद्दा बन गया अमित शाह को इफ्तार पार्टी का यह दावतनामा

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस

यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी 

आज सुबह सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर हंमागा कर रहे आक्रोशित शिवसैनिकों ने कहा- जिन लोगों ने चुनौती दिया था, उन्हें हम यहां बताने आए हैं कि शिवसैनिक क्या होता है? हमें 9 बजे का समय दिया गया था।

शिवसैनिकों ने आगे कहा, अगर नवनीत राणा और उनके पति में हिम्मत है तो वे नीचे आकर नीचे दिखाएं। दोनों लोग कौन से बाथरूम में छिप गए…। हम अपने स्टाइल में स्वागत के लिए आए हैं। अब आप कहां हैं?

हालांकि, इस दौरान वहां पुलिस व्यवस्था फेल नजर आई। पुलिस बार-बार शिवसैनिकों को समझाने का प्रयास करते दिखी, पर वे सुनने को राजी न हुए। कुछ शिवसैनिक तो राणा के घर के बाहर पालथी मारकर बैठ गए।

वहीं सांसद राणा के विधायक पति ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में कहा है- पुलिस हमें घर से बाहर नहीं जाने दे रही। शिवसेना कार्यकर्ता हमारे घर पर हमले की कोशिश कर रहे हैं। हमने मातोश्री को हमेशा एक मंदिर माना है, पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिर्फ सियासी फायदे चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :  आखिर किसने की धृतराष्ट्र से पीएम मोदी की तुलना

यह भी पढ़ें :  हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस

यह भी पढ़ें :  इस राज्य में 18 से 60 साल वालों को भी फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

इस बीच, कुछ शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के ऐलान को स्टंटबाजी करार दिया। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राणा दंपति को “बंटी-बबली” (फिल्म के किरदार, जो चोरी करते हैं) बता दिया।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व में यह स्टंटबाजी नहीं चलती है।

उधर, सांसद नवनीत राणा का ताजा घटनाक्रम पर कहना है कि शिवसेना गुंडागर्दी पर उतर आई है, पर वे लोग हनुमान चालीसा पाठ जरूर करेंगे। उन्हें मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता है।

दरअसल, सांसद नवनीत और उनके पति रवि राणा ने अपने समर्थकों के साथ मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का प्लान बनाया था।

राणा दंपति ने इस बाबत ऐलान भी किया था और कहा था कि जो रास्ते में आएगा, उसे उसी हिसाब से नतीजे भुगतने होंगे।

बताते चलें कि राज्य में यह पूरा विवाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के एक बयान से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिद से लाउडस्पीकर न हटाए गए, तो वे हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।

उन्होंने इसके लिए उद्धव सरकार को 3 मई का अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बाद पंजाब से ताल्लुक रखने वाली पूर्व एक्ट्रेस नवनीत राणा और उनके पति भी इस विवाद में कूद पड़े।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com