जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में आज यानी 15 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से मुंबई नगर निगम (BMC) समेत राज्य के 29 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, सलीम खान, सुनील शेट्टी, जुनैद खान समेत कई सितारों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान भी वोट डालने पहुंचे, लेकिन इस दौरान उनका एक बयान हिंदी-मराठी भाषा विवाद को लेकर चर्चा में आ गया।
मराठी में बात करते दिखे आमिर खान
मतदान के बाद आमिर खान मीडिया से मराठी भाषा में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे कहा कि वे हिंदी में भी बोलें। इस पर आमिर ने हैरानी जताते हुए कहा, “हिंदी में? ये महाराष्ट्र है भाई।”जब उनसे कहा गया कि यह वीडियो पूरे देश में देखा जा रहा है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, तब आमिर ने आगे हिंदी में अपनी बात रखी।
वोट देने की अपील
आमिर खान ने कहा,“यहां नगर निगम ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है। मैं सबसे अपील करता हूं कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। BMC ने सभी सुविधाओं का अच्छा प्रबंध किया है, इसलिए प्लीज वोट कीजिए।”
आमिर का यह वीडियो सामने आने के बाद हिंदी और मराठी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।
सितारों ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी
आमिर खान से पहले उनके बेटे जुनैद खान ने भी वोट डालकर लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा,“मतदान करना बहुत जरूरी है, सभी को वोट करना चाहिए।”
इसके अलावा रणबीर कपूर, गुलजार, सान्या मल्होत्रा, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, जोया अख्तर, दिव्या दत्ता, राकेश रोशन और जॉन अब्राहम समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियां भी अलग-अलग मतदान केंद्रों पर वोट डालती नजर आईं।
मतदान को लेकर उत्साह
महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में मतदाताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों की भागीदारी ने माहौल को खास बना दिया है। प्रशासन की ओर से मतदान को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने के इंतजाम किए गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
