न्यूज डेस्क
देश में कुछ अराजक तत्वों की वजह से अराजकता का माहौल बढ़ता जा रहा है। आए दिन देश के कई राज्यों में ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें मुस्लिमों को जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा बोलने के लिए कहा गया और जब उन लोगों ने मना कर दिया तो उनके साथ मार-पिटाई की गई। किसी के ऊपर कार चढ़ा दिया गया तो किसी को पीट-पीटकर मार डाला गया।

ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। पश्चिम बंगाल में एक मदरसा टीचर द्वारा जय श्रीराम का नारा न लगाने की वजह से कुछ अराजक तत्वों ने उसकी पिटाई की और चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।
यह घटना 20 जून की दोपहर को उस समय हुई जब मदरसा टीचर हफीज मोहम्मद शाहरुख हलदर (26) ट्रेन से दक्षिण 24 परगना (अलीपुर) से हुगली जा रहे थे। हलदर ने कहा, ‘मैं ट्रेन से हुगली जा रहा था, ट्रेन के कंपार्टमेंट में कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
उन्होंने मुझसे भी नारे लगाने को कहा। जब मैं इनकार किया तो उन्होंने मेरी पिटाई शुरू कर दी, कोई भी मेरे बचाव में आगे नहीं आया। यह घटना धकुरिया और पार्क सर्कस स्टेशनों के बीच हुई। उन्होंने पार्क सर्कस स्टेशन पर मुझे ट्रेन से धक्का दे दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने मेरी मदद की।’
पुलिस का कहना है कि पीड़ित मदरसा टीचर की हालत स्थिर है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। हलदर के मुताबिक, यह घटना (कैनिंग-सियालदाह) ट्रेन नंबर 34531 में हुई।
हलदर दक्षिण 24 परगना के बासंती के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहले तोपसिया पुलिस थाने गया लेकिन उसे बताया गया कि गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, आईपीसी की धारा 341, 323, 325, 506, और 34 के तहत बैलिगंगे रेलवे स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शरारती तत्वों की पहचान के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
