स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के चौथे बजट को लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक ओर सपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी सरकार के पास न तो कोई विजन और न ही रोडमैप।
यह भी पढ़ें : एक तरफ कन्हैया और दूसरी ओर से प्रशांत, क्या दो तरफ घिर रहे हैं नीतीश कुमार ?
दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस बजट को छलावा करार दिया है जबकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस बजट को किसान व युवाओं के साथ धोखे वाला बताया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार के इस बजट को अंतिम करारा दिया है। उन्होंने कहा कि चौथा बजट अन्तिम बजट माना जाता है। उन्होंने कहा कि यूपी की जो छवि पहले थी उसे इस सरकार ने बदला है आज उत्तर प्रदेश गोली और बोली से जाना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : तो क्या केजरीवाल फॉर्मूलें से नीतीश से लोहा ले पायेंगे पीके?
अखिलेश ने मां गंगा की सफाई को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मां गंगा की जितनी सफाई हुई है वो दिखाई पड़ रही है। अखिलेश यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि बजट में आज सबसे पहले लिखा है कि यहां गंगा यमुना है लेकिन दोनों का हाल बुरा है।
अखिलेश ने किसानों को लेकर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक एक फीसद भी आय नहीं बढ़ी है। इसके साथ सपा अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार ने केवल धोखा दिया है।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने योगी के बजट पर कहा कि जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है।
मायावती ने कहा कि बजट में कई बड़े-बड़े दावे किया गए है लेकिन सब खोखले व कागजी ही ज्यादा लगते हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरह ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की भाजपा की सरकार ऐसे दावे व वादे क्यों करती है जो लोगों को आम तौर पर जमीनी हकीकत से दूर तथा विश्वास से परे लगते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
