Monday - 8 December 2025 - 11:10 PM

लखनऊ तैयार हो जाए… एलपीएल ट्रायल में इस बार होने वाला है बड़ा बदलाव!

  • लखनऊ प्रीमियर लीग 2026: पहली बार डे–नाइट ट्रायल, सफेद गेंद से होगी परीक्षा
  • 26 दिसंबर से शुरू होगी सबसे बड़ी चयन प्रक्रिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ में क्रिकेट का रोमांच एक नए मुकाम पर पहुंचने वाला है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने एलपीएल सीज़न-1 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ 26 दिसंबर से होने वाले ट्रायल की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

इस बार ट्रायल को और प्रोफेशनल बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया गया है, पहली बार डे-नाइट सेशन में सफेद गेंद से खिलाड़ियों की काबिलियत परखी जाएगी।

तकनीकी समिति की बैठक में लिए गए इस फैसले के साथ एलपीएल ने साफ कर दिया है कि यह लीग यूपी क्रिकेट के स्तर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है।

बैठक की अध्यक्षता टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और यूपी टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र पांडेय ने की, जो लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। एलपीएल का प्रबंधन क्वाड स्पोर्ट्स संभाल रही है।इसी बैठक में यह भी बताया गया कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई है।

14 से 30 वर्ष के युवा खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जबकि यूपी का प्रतिनिधित्व कर चुके 30+ खिलाड़ी भी पात्र होंगे।

सूत्रों के अनुसार, एलपीएल का पहला सीज़न फरवरी–मार्च 2026 में होगा, जिसमें छह टीमें उतरेंगी, लखनऊ चैलेंजर्स, लखनऊ पैंथर्स, लखनऊ एसेस, लखनऊ लायंस, लखनऊ नवाब्स और लखनऊ स्ट्राइकर्स।

बैठक में सीएएल सचिव केएम खान, पूर्व रणजी खिलाड़ी आरिश आलम, अभिनव दीक्षित, एसपी सिंह, विकास पांडेय, नईम चिश्ती और शुभांश कुमार मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com