Friday - 12 January 2024 - 2:03 PM

लखनऊ: वजीरगंज कोर्ट में बमबाजी, 2 वकील घायल

न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज कचहरी में गुरुवार एक देसी बम फटने के बाद हड़कंप मच गया। वजीरगंज पुलिस की माने तो कोर्ट परिसर में एक बम फटा और दो जिन्दा बम मिले हैं। इस दौरान दो वकील घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि दो वकीलों के बीच चल रही आपसी रंजिश की वजह से ये हमला किया गया है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, ये विवाद कचहरी में होने वाले चुनाव के कारण हुआ है।

शुरूआती जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में कुछ वकीलों ने बार असोसिएशन के एक पदाधिकारी एडवोकेट संजीव लोधी पर हमला किया । इस हमले में संजीव बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि संजीव लोधी को मामूली चोट आई हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं।

इस हमले के बाद वकीलों ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। संजीव लोधी ने इस दौरान सुधीर यादव, अन्नू यादव समेत कई अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया। साथ ही घायलों को बलरामपुर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के लिए एक अन्य वकील जीतू यादव को दोषी ठहराया जा रहा है।

पुलिस इसे दो गुटों के बीच टकराव का मामला बता रही है। अचानक धमाके की आवाज से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं और छानबीन की जा रही है। इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है।

इस मामले में सेंट्रल बार असोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने कहा, ‘संजीव लोधी लखनऊ बार असोसिएशन के जॉइंट सेंक्रटरी हैं। उन्हीं के चेंबर के सामने तीन बम फेंके गए हैं। तीन में से एक बम फटा है और दो बम जिंदा मिले हैं। हमलावरों ने तमंचे भी लहराए हैं। कहा जाता है कि लखनऊ बार असोसिएशन के सेक्रटरी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू से इनका विवाद चल रहा था। दावा किया जा रहा है जीतू और उन्हीं के लोगों द्वारा यह हमला कराया गया है।’

वहीं दूसरी ओर इस बम धमाके बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। सपा नेता जुही सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है और प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा किया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com