Thursday - 15 May 2025 - 9:27 PM

LSG को लग गया है तगड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल 2025 सीजन के बचे हुए 17 मैच 17 मई से शुरू होने जा रहे हैं। सभी टीमों ने कमर कस ली है और खिलाड़ी दोबारा मैदान में पसीना बहाने को तैयार हैं। लेकिन टूर्नामेंट फिर से शुरू होने से महज 48 घंटे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से एक बुरी खबर आई है। टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

गुरुवार, 15 मई को जारी आईपीएल की आधिकारिक प्रेस रिलीज में इस बात की पुष्टि की गई। रिलीज के मुताबिक, दाएं हाथ के इस स्पीडस्टर को पीठ में गंभीर दिक्कतें हुई हैं, जिसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

मयंक के लिए यह लगातार दूसरा सीजन है जब चोट ने उनके अभियान को अधूरा छोड़ दिया। पिछले साल भी वह सिर्फ चार मैच खेल पाए थे और फिर चोटिल हो गए थे। इस बार भी उन्होंने लखनऊ के शुरुआती 9 मैच मिस किए और वापसी के बाद सिर्फ दो मुकाबले ही खेल सके।

ये भी पढ़ें-ट्रंप का बड़ा दावा: भारत ने अमेरिका को ‘जीरो टैरिफ ट्रेड डील’ का ऑफर दिया

मयंक की जगह लखनऊ में शामिल हुए न्यूजीलैंड के विल ओ’रॉर्क, 3 करोड़ में हुआ पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि मयंक की गति और उग्रता टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जान मानी जाती है। उनकी गैरमौजूदगी में अब फ्रेंचाइज़ी को तेज गेंदबाजी विकल्पों की नए सिरे से समीक्षा करनी होगी।

क्या मयंक की लगातार चोटें उनके करियर को ब्रेक पर डाल रही हैं?

यह मयंक के करियर के लिए भी एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। लगातार चोटिल होना उनकी प्रतिभा को दबा सकता है, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला तेज सितारा बन सकते हैं – बशर्ते वो फिट रहें।

लखनऊ को अब बचे हुए मुकाबलों में बिना मयंक के रणनीति बनानी होगी, और देखना होगा कि क्या कोई नया चेहरा उनकी भरपाई कर सकता है या नहीं।

मयंक यादव के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने तुरंत एक बड़ा कदम उठाया है। फ्रेंचाइज़ी ने न्यूजीलैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ विल ओ’रॉर्क को टीम में शामिल किया है। 6 फीट 5 इंच लंबे इस कीवी पेसर को आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए 3 करोड़ रुपये में साइन किया गया है।

ओ’रॉर्क के लिए यह आईपीएल डेब्यू सीजन होगा। वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन ऑक्शन से ठीक पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। तेज़ रफ्तार, बाउंस और स्विंग के घातक मिश्रण के दम पर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को मुश्किल में डाला और न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई थी।

लखनऊ के लिए ओ’रॉर्क एक एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं, खासकर ऐसे समय में जब टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को गंवा चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये कीवी युवा भारत की सबसे बड़ी लीग में भी वही आग उगल पाएंगे जो उन्होंने टेस्ट में दिखाई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com