स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार देश में बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि 21 दिन के लॉकडाउन को अब तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि यूपी के 30 जिलों को 20 अप्रैल के बाद बड़ी राहत मिल सकती है।
दरसअल ये 30 ऐसे जिले हैं जहां कोरोने के मामले देखने को नहीं मिले हैं। यूपी के 75 जिलों में 45 जिलों में कोरोना की चपेट में है जबकि अन्य जिलों में अभी तक कोई कोरोना का मामला देखने को नहीं मिला है।
इस वजह से कहा जा रहा है कि अगर पीएम मोदी की सलाह पर अगर ठीक से अमल किया गया तो इन 30 जिलों में लॉकडाउन से राहत मिल सकती है।

इन शहरों में नहीं मिला कोई कोरोना का मरीज (बिना संक्रमण वाले जिले)
उरई, बलिया, मऊ, चंदौली, सोनभद्र, एटा, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, फतेहगढ़, कन्नौज, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, सुलतानपुर, उन्नाव,फतेहपुर प्रमुख हैं।
उधर पुलिस के बड़े अधिकारियों भी फिलहाल इसके पक्ष में नजर आ रहे हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है सुरक्षा के कुछ इंतजाम करने होंगे। इन जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा ताकि कुछ शंर्तो के साथ राहत दी जाएगी।
पुलिस ने यह भी कहा है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार की सुबह लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
इन जिलों में है हॉटस्पॉट : आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर , नोएडा, वाराणसी, महाराजगंज, सहारनपुर, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, शामली, सीतापुर, पीलीभीत जिले के कई हॉटस्पॉट सील कर दिए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
