जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? नीतीश कुमार बीजेपी की मदद से फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अंदरूनी खबरें कहती हैं कि बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री चाहती है।
BJP की रणनीति और नीतीश की चुनौती
मोदी सरकार की स्थिरता बनाए रखने के लिए फिलहाल बीजेपी ने नीतीश कुमार को साथ रखा है। बीजेपी अगले चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की बात कर रही है, लेकिन मौका मिलने पर अपना फैसला बदल सकती है। बीजेपी अन्य दलों से भी संपर्क कर रही है ताकि केंद्र की सरकार को किसी भी तरह का खतरा न हो।
उधर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि बिहार में साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर की साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गाँव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। नीतीश-भाजपा सरकार ने वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है।
अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश- सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया #बिहार बनाना है।

 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					