जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को चार्जशीट दायर की है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। बताया जा रहा है कि एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच की है।
इस मामले में कई पहलवानों के साथ-साथ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के कई लोगों से पूछताछ करने के बाद चार्जशीट को तैयार किया गया है। गौरतलब हो कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और स्टॉकिंग का आरोप लगा है। अब मामला कोर्ट में है और इस पर सुनवाई 22 जून को हो सकती है।

इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक कविता के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने युवा कवि पुष्यमित्र उपाध्याय की चर्चित कविता ‘सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो’ के माध्यम से उनके उपर कटाक्ष किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में हैशटैग वी वांट जस्टिस का उपयोग भी किया है।
View this post on Instagram
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इस मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि सभी छह महिलाओं की शिकायत पर जांच की गई और उनके शिकायत के आधार पर वीडियो, फोटो और कॉल रिकॉर्ड को सबूत के तौर चार्जशीट में जगह दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिस टूर्नामेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं उसी टूर्नामेंट की मेडल सेरेमनी, ग्रुप फोटो और इवेंट के दौरान के एक्शन फोटो की जांच की गई और फिर सबूत के तौर पर चार्जशीट में जगह दी गई है। इससे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गई है और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वीडियो को देखा गया है।
बता दे कि बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					