जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क से सामने आई हैं, जहां वे आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जमकर पसीना बहाते नज़र आए।
नेट सेशन खत्म होने के बाद जब रोहित मैदान से बाहर निकलने लगे, तभी एक नन्हा फैन उनसे मिलने के लिए उत्साह में उनकी ओर दौड़ पड़ा। लेकिन उससे पहले कि वह ‘हिटमैन’ के करीब पहुंचता, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया। इस पर रोहित ने तुरंत सख्त आवाज़ में कहा— “उसे आने दो!”
रोहित का यह मानवीय और विनम्र रवैया सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “वह अपने प्रशंसकों के लिए हमेशा दिल से जुड़े रहते हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “अब तो लग रहा है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150+ वाली पारी आने वाली है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मचाएंगे धमाल
टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
वनडे टीम में रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह दौरा ‘हिटमैन’ के लिए बड़ी वापसी साबित होगा — जहां उनके बल्ले से फिर एक बार चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।
— Ro³ (@45__rohan) October 10, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
