जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर भिडंत होती रहती है। दोनों एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे से भिड़ जाती हैं और फिर एक दूसरे पर वार- प्रतिहार करती नजर आती हैं।
बीते दिनों तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर कर्ली हेयर्स ने कई तस्वीरें शेयर कीं। उनकी फोटोज देखने के बाद एक फैन ने दावा कि तापसी ने कंगना का फोटोशूट कॉपी किया है। तापसी की ये तस्वीरें वायरल होते ही धाकड़ गर्ल ने भी मजाक- मजाक में उनकी खिंचाई कर दी।
ये भी पढ़े: केजीएफ 2 के टीजर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मिले इतने व्यूज
ये भी पढ़े: चाइल्ड पोर्नोग्राफी का चलाते थे धंधा, हुआ खुलासा तो निकले राज
https://twitter.com/Arzitasingh07/status/1347865792029757440?s=20
ये भी पढ़े: 2022 से पहले आरक्षण को लेकर योगी सरकार खेल सकती है ये दांव
ये भी पढ़े: इसलिए पिटे बीजेपी के पूर्व MLA, वायरल हुआ VIDEO
दरअसल तापसी की कर्ली हेयर्स में अलग- अलग पोज की तस्वीरें देख एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, और ये तापसी ने कंगना को 1000वीं बार कॉपी कर लिया है। इसके साथ ही ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर की हैं। दोनों ही तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेसेस का एक जैसा लुक देखने को मिल रहा है।
वहीं जब कंगना की इस पर नजर पड़ी तो वो भी चुटकी लेने में पीछे नहीं हटीं। ‘धाकड़ गर्ल’ ने कमेंट करते हुए लिखा, मैं तो इंप्रेस रह गई हूं। ये मेरी बहुत बड़ी फैन हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ मुझे कॉपी करने में निकाल दी।
ये भी पढ़े: चुनाव से पहले ममता ने चला ‘फ्री वैक्सीन’ दांव
ये भी पढ़े: ट्रेन जो PM मोदी के संसदीय क्षेत्र को उनके गृह राज्य से जोड़ेगी
वैसे भी जिस अंदाज में मैंने पॉप कल्चर को आगे बढ़ाया है, वैसे तो शायद ही किसी ने बढ़ाया होगा। मिस्टर बच्चन के बाद सबसे ज्यादा मुझे ही कॉपी किया जाता है। कंगना का तापसी को लेकर ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। फैंस इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: पूरा पाकिस्तान डूबा अंधेरे में, इमरान के मंत्री ने भारत पर मढ़ा दोष
ये भी पढ़े: कानपुर के बाद अब लखनऊ का चिड़ियाघर भी हुआ बंद