जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लम्बे समय बाद पटना लौटकर आये लालू प्रसाद यादव की बुधवार की शाम अचानक से तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं. शाम सवा सात बजे की फ्लाइट से लालू को दिल्ली ले जाया गया है.

पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे लालू यादव से मीडिया ने सवाल किया कि अचानक दिल्ली जाने की क्या वजह है तो लालू ने कहा कि तबियत ठीक नहीं है डॉक्टर को दिखाने जा रहे हैं. उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने बात नहीं की.
सिर्फ दस दिन पहले पटना पहुंचे लालू यादव ने एलान किया था कि उपचुनाव की दोनों सीटें जीतने के साथ ही वह नीतीश कुमार की सरकार गिरा देंगे लेकिन दोनों सीटें नीतीश के हाथों ही हार जाने से उन्हें तगड़ा झटका लगा है. जिस बिहार की राजनीति में लालू की मर्जी के बगैर पत्ता न हिलता हो उस बिहार में दोनों की दोनों सीटें हार जाने का मलाल तो होगा ही. लालू की जनसभाओं में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जिस तरह से भीड़ उमड़ी थी उससे लालू काफी उत्साहित और जीत के प्रति आश्वस्त थे.
यह भी पढ़ें : जेल अधिकारियों को इन सुविधाओं के बदले मिलते थे हर महीने एक करोड़ 15 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : राजभर की पार्टी लड़ाएगी मुख्तार अंसारी को चुनाव
यह भी पढ़ें : शिवपाल और अखिलेश मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					