जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी अचानक से फिर तबीयत बिगड़ गई और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को हालत बिगड़ने पर आज यानी शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 96 साल के आडवाणी को ओल्ड ऐज से जूड़ी समस्या से जूझ रहे है।
आडवाणी पर एक नज़र
- आडवाणी ने RSS के जरिए राजनीतिक में कदम रखा था
- आडवाणी गांधीनगर से 7 बार सांसद रहे साथ
- 4 बार राज्यसभा के सांसद चुने गए
- साल 2014 में आडवाणी ने आखरी बार लोकसभा का चुनाव गांधीनगर से लड़ा था
- जीत हासिल की थी, इसके बाद उन्होंने खराब सेहत के चलते चुनाव नहीं लड़ा
- आडवाणी के बाद इस सीट से पिछली दो बार से अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं
- अमित शाह जीत हासिल कर रहे हैं
- हाल ही में 31 मार्च को वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को राजनीति में उन के लंबे योगदान के चलते भारत रत्न से नवाजा गया था
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
