जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। हालांकि वन डे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हारना पड़ा है।
वन डे में हराने वाली बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट में जीत का सपना लेकर मैदान पर उतरी थी। शुरुआत में भी भारतीय टीम के टॉप-3 को सस्ते निपटा दिया था।
तब लग रहा था कि वन डे की तरह टेस्ट में भी यहीं कहानी रहने वाली है लेकिन पुजारा और श्रेय्यस अय्य़र ने ऐसा होने नहीं दिया और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 404 लगाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने रही सही कसर पूरी कर डाली और बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया और पहली पारी के आधार पर 254 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज खासकर कुलदीप यादव ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 40 रन देते हुए पांच विकेट लेकर अपनी शानदार फॉर्म को यहां पर कायम रखा है। ये भी एक सोचने की बात है कि 2017 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेलने के बाद भी कुलदीप यादव अभी तक सिर्फ 8 टेस्ट खेल पाए हैं।
कुलदीप यादव की गेंदों इतना ज्यादा स्पिन हो रही थी कि बांग्लादेश के बल्लेबाज पिच पर नाचते हुए नजर आये।कुलदीप यादव ने इस मैच से पहले भारत के लिए 7 टेस्ट खेले था।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उससे पहले जनवरी जनवरी 2019 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए उस मैच में कुलदीप ने 5 विकेट लिये थे। इसके बाद भी अगला टेस्ट खेलने के लिए 25 महीने का इंतजार करना पड़ा।
कुलदीप की गेंदों का जवाब बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। मैच भारत की पकड़ में है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम कितना लक्ष्य रखती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
