Sunday - 23 November 2025 - 9:29 PM

क्षितिज और यश वर्द्धन चमके, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 5 विकेट से मैच जीता

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच क्षितिज त्रिपाठी (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अलीगढ़ में खेले जा रहे नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी (पंजाब) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के बाद टीम के चीफ कोच शोएब कमाल ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि टीम का पूरा फोकस अब अगले मैच पर होगा।

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम से अपूर्व ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। दक्ष ने 38 व करमन ने 18 रन जोड़े। लखनऊ यूनिवर्सिटी से क्षितिज त्रिपाठी ने 20 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई। रितेश यादव, कार्तिक कपूर व मनन कांडपाल को 1-1 विकेट की सफलता मिली।

जवाब में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि मध्यक्रम में यश वर्द्धन सिंह ने मात्र 25 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के से नाबाद 58 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए जीत में आदित्य प्रताप सिंह ने 34 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन जबकि रितिक सिन्हा ने 37 रन का योगदान किया। थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी से करमन व देवांश अग्रवाल को 2-2 विकेट की सफलता मिली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com