Sunday - 7 January 2024 - 5:53 AM

कितनी असरदार है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस से लड़ाई में सबसे अहम हथियार वैक्सीन है। इसीलिए दुनिया भर में कोरोना का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है।

भारत में भी कोरोना का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक विश्लेषण किया है जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन मौत से कितना सुरक्षा देती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोरोना से होने वाली मौत को रोकने के लिए कोविड वैक्सीन की पहली डोज 96.6 प्रतिशत प्रभावी है। वहीं दूसरी डोज लेने के बाद मौत से 97.5 प्रतिशत सुरक्षा मिल जाती है।

यह भी पढ़े :  फिर उठी राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग

यह भी पढ़े :   त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीएम के बीच हिंसक टकराव

यह भी पढ़े :   करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद

कोरोना वैक्सीन के प्रभाव पर ब्रीफिंग करते हुए अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही एक ट्रैकर भी लॉन्च होने वाला है जिससे वैक्सीन के प्रभाव का पता चल सकेगा। ट्रैकर के लिए डेटा सरकार के सभी प्रमुख कोविड -19 वैक्सीन संसाधनों से इक_ा किया जाएगा।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि जल्द ही एक ट्रैकर उपलब्ध कराया जाएगान जो यह पता लगाने में मदद करेगा कि कोरोना वैक्सीन का आप पर क्या असर हो रहा है।

ये कोरोना वैक्सीन ट्रैकर नेशनल हेल्थ मिशन CoWin, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड इंडिया पोर्टल और आइसीएमआर टेस्टिंग डेटाबेस से डेटा लेकर उसे एनालिसिस करेगा।

आईसीएमआर के डायरेक्टर ने कहा जल्द ही यह टीका स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :  भाजपा पर बरसे राजभर, कहा-बीजेपी की निकालूंगा अर्थी, राम नाम… 

यह भी पढ़े :   सचिन ने मनसुख का मर्डर कराने के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम 

यह भी पढ़े :  डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीनेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

अपने जुटाए आंकड़े जारी करते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, ” कोविड की पहली खुराक वायरस से होने वाली मौत को रोकने में 96.6 प्रतिशत प्रभावी है, वहीं वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद मौत को हराने की प्रभावशीलता 97.5 प्रतिशत हो जाती है। टीका हर उम्र के लोगों को सुरक्षा देता है। चाहे वह 60 साल से ज्यादा हों या 45 साल से कम।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com