जुबिली स्पेशल डेस्क
9 अगस्त 2024 को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ पहले रेप किया जाता है और फिर उसे दर्दनाक तरीके से मौत की नींद सुला दी जाती है।
ये मामला अब लगातार सुर्खियों में है। देश भर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर डाली है और इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गई है। उधर इस मामले की जांच भी तेज कर दिया गया है।
इस पूरे मामले के बाद देश भर के डॉक्टरों में काफी गुस्सा है और जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय पुलिस की गिरफ्त में है और हर दिन वो नये-नये खुलासे कर रहा है। उसने बताया है कि उसने क्यों रेप करने के बाद हत्या की है।
बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में कथित तौर पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी।

अब सूत्र बता रहे हैं कि उसने पूछताछ में बताया है कि उसने रेप करने के बाद इसलिए पीडि़ता की हत्या की, क्योंकि वो लगातार चिल्ला रही थी। ट्रेनी डॉक्टर लगातार चिल्ला रही थी, इसलिए संजय रॉय ने उसका जोर से गला दबाया और जब तक दबाकर रखा जब तक उसने दम नही तोड़ दिया।
उसने कबूल किया है कि जब उसने रेप किया तो ट्रेनी डॉक्टर लगातार चिल्ला रही थी और मदद की गुहार लगा रही थी। ऐसे में हैवान संजय रॉय ने उसका मुंह बंद करने के लिए अपने हाथों से पूरी ताकत से पीडि़ता का गला दबाया. सजंय रॉय ने अपने मेडिकल के दौरान भी इस बात का खुलासा किया था।
मामले की पोस्टमार्ट रिपोर्ट से सामने आया कि लेडी डॉक्टर को बर्बरता के साथ मारा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी।
उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे। उसकी पसलियां टूटी हुई थी। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी थी। आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
