जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे सितारे है जो अपनी एक्टिंग के बल पर दुनिया जीतने का हौसला दिखाते हैं लेकिन कई ऐसे एक्ट्रेस जो अपने एक गलत कदम से अपने करियर को तबाह बर्बाद एक झटके में कर लेती है।
आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस की स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसका अच्छा खासा करियर एक गलत कदम की वजह से खत्म हो गया। इस वजह से उनके फैंस की तादाद भी ज्यादा होती है।
उनपर फैंस के प्यार के साथ-साथ बेशुमार पैसा भी खूब बरसता है। कई ऐसी एक्ट्रेस है जो शोहरत और दौलत के सहारे लोागें के दिलों पर राज करती है लेकिन बाद में वो गलत राह पकड़ लेती है।
इसका नतीजा ये होता है कि उनका करियर वक्त से पहले ही खत्म हो जाता है। दरअसल अभिनेत्री आरती मित्तल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो पुलिस ने सोमवार (17 अप्रैल) को एक सेक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

मामला तब प्रकाश में आया जब मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने यह कार्रवाई की है। इस सेक्स रैकेट की जानकारी थानाध्यक्ष मनोज सुतार को मिली।
इसके बाद उन्होंने एक ठोस प्लानिंग के साथ मामले का पर्दाफार्श किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फर्जी ग्राहकों को होटल में भेजकर मामले का पर्दाफाश किया। उसने आरती मित्तल से दो बेटियों की मांग की। इसके लिए आरती ने 60 हजार रुपए मांगे थे।
sexआरती मित्तल सेक्स रैकेट मामले में गोरेगांव से दो मॉडल छोड़ा गया है। इसी मॉडल ने खुलासा किया है कि आरती मित्तल इन मॉडल्स को 15 हजार रुपये देने वाली थीं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आरती मित्तल छोटे पर्दा पर अक्सर सक्रिय रहती है और कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। हाल में उन्होंने ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ सीरियल में काम किया था लेकिन अब इस खुलासे हर कोई हैरान है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
