जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को कर दिया है। केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम देने का फैसला बीसीसीआई ने किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कई खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।
इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है। उनमें हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दो नया नाम है। उमरान मलिक आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से लोगों को हतप्रभ कर दिया गया था।

जम्मू कश्मीर का ये गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डाली है। उनकी गेंदों की रफ्तार को देखकर उन्हें अगला शोएब अख्तर तक कहा जा रहा है। ऐसे में भारत को अब उमरान के रूप में एक अच्छा पेसर मिलने की उम्मीद जरूर जग गई है।
उसकी गेंदों में रफ्तार है और हर ओवर की हर गेंद 150-155 kphकी स्पीड से गेंद आसानी से फेंक देते हैं। आईपीएल-2022 में उनकी हाइएस्ट स्पीड 157 kph की रही है, जो टूर्नामेंट के इतिहास की ऑलटाइम दूसरी सबसे तेज गेंद रही।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़
- पहला टी-20 – 9 जून, दिल्ली
- दूसरा टी-20- 12 जून, कटक
- तीसरा टी-20- 14 जून, विशाखापट्टनम
- चौथा टी-20- 17 जून, राजकोट
- पांचवां टी-20- 19 जून, बेंगलुरु
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					