Friday - 5 January 2024 - 12:55 PM

सिद्धार्थनगर पहुंची किसान-नौजवान पटेल यात्रा

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में किसान-नौजवान पटेल यात्रा सिद्धार्थनगर पहुंची. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत और अभिनन्दन के कार्यक्रम आयोजित किये. सिद्धार्थनगर में नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादियों का अन्याय के खिलाफ लड़ने का इतिहास रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की मौजूदा सरकार की किसान और नौजवान विरोधी नीतियों की वजह से हर कोई इस सरकार से त्रस्त है. आम आदमी महंगाई, भ्रष्टाचार, लूट और उत्पीड़न से परेशान हो चुका है. सरकार का चरित्र लोकतंत्र विरोधी है.

 

नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की का रास्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर ही मजबूती से बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बदलाव आना तय है. काले कृषि क़ानून से अन्नदाता आत्महत्या को मजबूर हो गया है. समाजवादी पार्टी किसानों के लिए प्रतिबद्ध है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में खेत खलिहान की समृद्धि और किसानों का भविष्य सुरक्षित है.

समाजवादी अध्ययन केन्द्र सिद्धार्थनगर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सरदार पटेल की प्रतिमा और अंगवस्त्रम एवं राम प्रसाद चौधरी, अखिलेश कटियार, संतोष यादव ‘सनी‘ को गौतम बुद्ध की प्रतिमा और अंगवस्त्रम भेंट किया गया.

यह भी पढ़ें : वो बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर तक दौड़ा मगर अस्पताल के बाहर…

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बनारस कोर्ट के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना के यह विमान होने वाले हैं रिटायर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है

इस मौके पर पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, पूर्व सांसद आलोक तिवारी, जिलाध्यक्ष लालजी यादव, मुरलीधर मिश्रा, चिन्कू यादव, मणेन्द्र मिश्रा, विजय पासवान, उग्रसेन सिंह, राम नरेश उपाध्याय, जमील सिद्दीकी, कमरुज्जमा, जुबैदा चौधरी, इंद्रासना त्रिपाठी, मोनू दूबे, अम्बिकेश श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद, चमन आरा राईनी, कमाल खान, शुभांगी, अनीता, शकील शाह, जय प्रकाश यादव, राकेश दूबे, अजय चौरसिया, अनूप यादव, चंद्रमणि यादव, जोखन चौधरी, घनश्याम जायसवाल सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com