जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: देशभर में अपनी अनोखी पढ़ाई की शैली और हास्य से भरपूर उदाहरणों के लिए मशहूर खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं – लेकिन इस बार वजह है उनकी पर्सनल लाइफ! पटना के चर्चित कोचिंग टीचर खान सर ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने स्टूडेंट्स को एक लाइव क्लास के दौरान दी।

लाइव क्लास में किया शादी का खुलासा
यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियो में खान सर कहते हैं –“तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है… इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं। अब भोज की व्यवस्था कर रहे हैं।”
खान सर ने आगे कहा कि उनका वजूद उनके छात्रों की वजह से है, इसलिए उन्होंने सबसे पहले उन्हें ही अपनी शादी की खबर दी।
खान सर का घर यूपी में, दावत पटना में
हालांकि पटना से अपनी कोचिंग चलाने वाले खान सर का निवास उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में है। उनकी शादी गोपनीय तरीके से 7 मई को हुई थी। खान सर ने जानकारी दी है कि शादी की दावत पटना में रखी जाएगी, जहां स्टूडेंट्स भी आमंत्रित होंगे।
ये भी पढ़ें-शैक्षणिक स्वतंत्रता-क्या यह आवश्यक है?
किससे हुई शादी?
सूत्रों के मुताबिक, खान सर की पत्नी का नाम ए.एस. खान है और वे बिहार की रहने वाली हैं। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन शादी की खबर से उनके फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता और बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					