Thursday - 23 October 2025 - 11:05 AM

केरल बनेगा देश का पहला ‘अत्यंत गरीबी मुक्त’ राज्य

जुबिली न्यूज डेस्क

केरल जल्द ही देश के उन राज्यों में शामिल होने जा रहा है जो गरीबी मुक्त (Poverty Free) घोषित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आगामी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस (Kerala Formation Day) के मौके पर केरल को ‘अत्यंत गरीबी मुक्त राज्य’ घोषित करेंगे।

यह घोषणा शाम 5 बजे तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में की जाएगी।
राज्य सरकार का दावा है कि यह उपलब्धि बड़े पैमाने पर की गई कुडुंबश्री सर्वेक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं की वजह से संभव हुई है।

64 हजार गरीब परिवारों में से 59 हजार परिवार हुए गरीबी मुक्त

राज्य के मंत्री एमबी राजेश और वी. शिवनकुट्टी ने बताया कि कुडुंबश्री द्वारा किए गए सर्वेक्षण में कुल 64,006 अत्यंत गरीब परिवार चिन्हित किए गए थे। इनमें से 59,727 परिवार अब गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं।

सरकार का कहना है कि इन परिवारों को भोजन, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा और रोजगार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके।

सरकार की योजनाओं और सहायता से बदली तस्वीर

केरल सरकार ने गरीबी उन्मूलन के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।
विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक कई लोगों को सीधी सहायता मिली है:

  • 21,263 लोगों को मालिकाना हक के दस्तावेज़ मिले

  • 18,438 परिवारों को 2022 से नियमित खाद्य किट मिल रही है

  • 2,210 परिवारों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया

  • 29,427 परिवारों के 85,721 लोगों को बेहतर इलाज और दवाइयों की सुविधा दी गई

  • 4,394 परिवारों को आजीविका सहायता प्रदान की गई

  • LIFE आवास योजना के तहत 3,467 परिवारों को रोज़गार गारंटी कार्ड और 2,791 परिवारों को ज़मीन दी गई

  • 4,689 परिवारों को घर आवंटित किए गए

घर, पुनर्निर्माण और फ्री बस यात्रा की सुविधा

गरीब परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त कदम भी उठाए हैं।

  • 660 परिवारों को आवास पुनर्निर्माण के लिए 2-2 लाख रुपये दिए गए।

  • 2,323 बच्चों को केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई।

  • 554 छात्रों को भी नियमित रूप से फ्री बस पास की अनुमति दी गई।

कैसे तय किया गया ‘गरीबी मुक्त’ का मानक

कुडुंबश्री सर्वेक्षण में उन परिवारों को “अत्यंत गरीब” की श्रेणी में रखा गया था, जिनके पास भोजन, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं। सरकार ने इनके लिए सूक्ष्म योजनाएं (Micro Plans) तैयार कीं और प्रत्येक परिवार को लक्षित सहायता दी।सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों और आम जनता की मदद से यह राज्यव्यापी अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक कांग्रेस में क्यों ‘नवंबर क्रांति’ की हुई चर्चा तेज़

राज्य की उपलब्धि पर होगा जश्न

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 1 नवंबर को इस उपलब्धि का औपचारिक ऐलान करेंगे।कार्यक्रम में मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कुडुंबश्री मिशन की प्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। राज्य सरकार का दावा है कि यह पहल केरल को गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com