जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ”अब समय अनलॉक करने का है। हम एक तरफ कोरोना को भी कंट्रोल करेंगे और दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियां भी शुरू करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन कम हो रहे हैं और ये सब दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत का नतीजा है।

दिल्ली सीएम ने कहा कि, ‘एक महीने के भीतर कोरोना की दूसरी लहर पर दिल्ली के लोगों ने काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की दर डेढ़ प्रतिशत रही। 1100 के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं। अस्पतालों के अंदर भी अब बेड की कमी नहीं है। हर तरह के बेड खाली हैं।”
यह भी पढ़ें : दिसंबर, 2021 तक सबको लग जाएगा कोरोना का टीका : जावेड़कर
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए मामलों में राहत लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक
यह भी पढ़ें : भारत की लगा झटका, मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर डोमिनिका कोर्ट ने लगाई रोक
कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में दिल्लीवासियों की मेहनत से दिल्ली में स्थिति तेज़ी से सुधर रही है, लॉकडाउन के बाद अब दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक के लिए तैयार है | Press Conference | LIVE https://t.co/3wsjEzIn1c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 28, 2021
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, सोमवार की सुबह पांच बजे तक यह लॉकडाउन है। आज एलजी साहब की अध्यक्षता में एक बैठक हुई और उसमें लॉकडाउन खोलने के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं। बड़ी मुश्किल से कोरोना काबू में आया है। हम धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हम दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक प्राथमिकता देंगे। कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री के काम को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। अगले एक हफ़्ते के लिए इन्हें खोला जा रहा है। हम इसे लेकर एहतियात भी जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें : इन ऐतिहासिक फैसलों से पर्यावरण प्रेमियों के दिल खिले
यह भी पढ़ें : कंधा देना तो छोड़िये लोग तो चिता के फूल चुनने भी नहीं आये
उन्होंने कहा कि इसके बाद विशेषज्ञों की राय के आधार पर लॉकडाउन खोलते रहेंगे। इसकी शर्त यह है कि कोरोना के नए मामले नहीं बढऩे चाहिए। कोरोना से जुड़ी सतर्कता का पालन जरूर करना है। कोरोना फिर से बढऩे लगेगा तो लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
