जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बयान देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।
दरअसल केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म करार देते हुए इसे टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर अपलोड करने की सलाह दी थी। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी उन्हें हिंदू विरोधी करार दे रही है।

सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल को नाराजगी का सामना करना पड़ा रहा है। अब अरविंद केजरीवाल डैमेज कंट्रोल मोड में दिख रहे हैं और एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बात पर सफाई दी है।
यह भी पढ़ें : Oscars के मंच पर विल स्मिथ ने क्रिस को क्यों मारा मुक्का?
यह भी पढ़ें : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हिंदुओं को भी राज्य दे सकते हैं अल्पसंख्यक का दर्जा
यह भी पढ़ें : सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है और सबको मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए। पंडितों की अब तक कश्मीर वापसी नहीं होने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो अपनी हंसी को लेकर कहा कि कश्मीरी पंडितों पर नहीं बीजेपी पर हंस रहे थे।
विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कही गई बातों को लेकर सफाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में कहा, ”इसे गलत तरीके से पेश किया गया। कश्मीरी पंडितों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ। यह बहुत बड़ी त्रासदी थी।”
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन को 32 साल हो गए हैं, किसी भी संवेदनशील सरकार ने उन्हें न्याय दिलाया होता। उन्होंने कहा, ”उन्हें दोबारा बसाए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्हें वहां जमीन देनी चाहिए थी और नीति बनानी चाहिए थी।”
यह भी पढ़ें : Video: जब CM नीतीश कुमार को मुक्का मारने दौड़ा युवक और फिर…
यह भी पढ़ें : महिला WORLD CUP : हार से टीम इंडिया का सपना टूटा, सेमीफाइनल से चूकी
यह भी पढ़ें : क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”बीजेपी के लिए कश्मीर फाइल्स महत्वपूर्ण है। मेरे लिए कश्मीरी पंडित अधिक महत्वपूर्ण हैं। जब पंडितों का कश्मीर से पलायन हुआ तो दिल्ली में 233 ने दिल्ली सरकार में कॉन्ट्रैक्ट टीचर के रूप में 1993 में जॉइन किया था। जब हमारी सरकार आई तो हमने 233 को स्थायी किया। हमने उन पर फिल्म नहीं बनाई।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बस इतनी मांग की थी कि सभी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनकी घर वापसी कराएं। उनके नाम पर फिल्म बनाकर करोड़ों कमाई करना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ बनाए जा रहे मीम्स को लेकर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह बीजेपी पर हंस रहे थे, कश्मीरी पंडितों पर नहीं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					