लखनऊ। हेजलनट आल इंडिया सीएस-7 अंडर-14 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में दूसरी वरीय उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ सिंह ने बालक एकल खिताब जीत लिया। दूसरी ओर बालक युगल का खिताब उत्तर प्रदेश के रोहिन राज की जोड़ी ने अपने नाम किया।

गोमतीनगर स्थित कमलेश शुक्ला प्रोफेशनल टेनिस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालक एकल फाइनल में कौस्तुभ सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही रोहिन राज को तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6,6-4, 6-2 से हराया। पहला सेट रोहिन राज ने 6-4 जीता। फिर कौस्तुभ ने रणनीति बदली और 6-4, 6-2 से लगातार 2 सेट जीतते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इसके बाद खेले गए बालक युगल फाइनल में उत्तर प्रदेश के अर्जुन शर्मा व रोहिन राज ने उत्तर प्रदेश के रिशांत जायसवाल व किंजलक श्रीवास्तव को 7-5, 6-4 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि हेजलनट फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक बादल साहनी ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आयोजक व टूर्नामेंट निदेशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश शुक्ला, टूर्नामेंट रेफरी गोपाल सिंह, कोच सौरभ सिंह व ऋषि शर्मा, मनु विक्रम सिंह, फिटनेस कोच नितिन शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
