जुबिली न्यूज डेस्क
वाराणसी. इस महंगाई के जमाने में भगवान का पूजा अर्चना करना भी महंगा हो गया है. दरअसल काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद प्रयटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा किया गया है. कशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

1 मार्च से लागू होंगी
बता दे कि जो टिकट 380 रुपये में मिलता था अब उसके लिए 500 रुपये देने पडेंगे. इसके अलावा सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपये की जगह 300 रूपये हो जाएगा. बढ़ी हुई दरें 1 मार्च 2023 से लागू होंगी.काशी विश्वनथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर होगा. साथ ही मंदिर के पुजारी अब ही एक ही ड्रेस कोड में दिखेंगे.
सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी
बोर्ड की बैठक में बीएचयू और सम्पूर्णानंद संस्कृत में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को 10000 रूपये सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावा मंदिर परिसर में कार्यरत सफाईकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-प्रेमी संग पूर्व प्रेमी का कत्ल, शव का हाल देख डॉक्टर के कांपे हाथ…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
