जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में पिछले काफी दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार शनिवार की दोपहर को तब खत्म हो गया जब सद्धारमैया मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई।
इसके साथ कई लोगों को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस दौरान विपक्ष के कई बड़े चेहरें भी मौजूद है। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
