न्यूज़ डेस्क
निर्देशक करण जौहर ने आकांक्षा रंजन को लॉन्च करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि आकांक्षा अलिया भट्ट की करीबी है और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी लॉन्चिंग में अलिया का अहम किरदार है। आकांक्षा मशहूर टीवी शो निर्माता शशि रंजन और अनु रंजन की बेटी है। हाल ही में आकांक्षा अपारशक्ति खुराना के म्यूजिक सिंगल तेरे नैना के वीडियो में नजर आई थीं। इसके अलावा वह टीवी पर डिकोडेड नाम से एक फैशन शो भी कर चुकी हैं।
आकांक्षा और आलिया दोनों बचपन की दोस्त हैं और कई मौके पर आकांक्षा ने आलिया के साथ सोशल मीडिया अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। 25 साल की आकांक्षा को करण जौहर अपनी अगली फिल्म गिल्टी से लॉन्च कर रहे हैं, यह वही फिल्म है जिसमें कियारा आडवाणी लीड रोल कर रही हैं।

हालांकि इन दिनों फिल्म गिल्टी की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। इस फिल्म की कहानी कैंपस स्टोरी के ऊपर आधारित है जिसमें कॉलेज के सबसे मशहूर लड़के पर कॉलेज की ही एक छात्रा रेप का आरोप लगा देती है। आरोप लगाने वाली इस छात्रा का रोल ही आकांक्षा रंजन को मिला है। वहीं कियारा फिल्म में हीरो के दोस्त के तौर पर दिखेंगी जो इस पूरे मामले को अपने नजरिये से देखती है और उसकी मदद करती है।
इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है इन्होने इससे पहले मनमर्जियां, केदारनाथ और जजमेंटल है क्या जैसी फिल्मो की कहानी लिखी है। फिल्म में कैंपस की लाइफस्टाइल पर सोशल मीडिया के असर को दिखाने के अलावा शोहरत के साइड इफेक्ट्स पर फोकस रहेगा। वहीँ इस फिल्म का निर्देशन रुचि नारायण कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

