जुबिली न्यूज डेस्क
कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शको को हसाने के लिए टीवी पर कम बैक कर रहे है। कपिल का अगला सीजन लाने के लिए तैयार है। लाइव शोज के लिए उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था। वो और उनकी टीम ने अमेरिका और कनाडा में शोज किए। अभी ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस बाकी है। इस बीच जब से टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो‘ बंद हुआ है फैन्स इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कपिल ने अपनी एक फोटो शेयर कर खुशखबरी दी है। उन्होंने सीजन 4 के लिए अपने नए लुक की झलक भी दिखाई है।

लूक देख होंगे हैरान
कपिल का शो अगले महीने से ऑन एयर होगा। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपिल ने अपना वजन काफी कम किया है। अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नया सीजन, नया लुक। #tkss #comingsoon. ‘ उनकी इस तस्वीर पर सेलिब्रिटीज के बहुत कमेंट्स आए हैं। आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘वाह, पहचान में नहीं आ रहे।‘ ईशा गुप्ता ने कमेंट किया, ‘कपिल जी शार्प दिख रहे हैं।‘ हरभजन सिंह लिखते हैं, ‘लुकिंग शार्प।‘ सिंगर ऋचा शर्मा ने कहा, ‘ये हैंडसम लड़का कौन है?‘ हिना खान ने फायर का इमोजी बनाया।
ये भी पढ़ें-BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें-महिला ने गार्ड को दी गंदी-गंदी गालियां, कहा- ‘संभाल लो इन बिहारियों को’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
