जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मंदिर के बाहर सो रहे बुजुर्ग साधु दंपति की कार से कुचलकर मौत हो गई. ये घटना थाना ग्वालटोली क्षेत्र परमट मन्दिर के पास की है. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, पुलिस सीसीटीवी के जरिए कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक थाना ग्वालटोली क्षेत्र परमट मन्दिर के पास बुजुर्ग दंपत्ति सो रहे थे. सुबह रोजाना इस मंदिर में मंगला आरती के समय लोग दर्शनों के लिए आते हैं. सुबह पाँच बजे एक गाड़ी में कुछ लोग भी दर्शनों के लिए आए थे, दर्शन के बाद जब उन्होंने गाड़ी को बैक किया तो गाड़ी पीछे की ओर सो रहे दंपत्ति पर चढ़ गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
ADCP महेश कुमार ने बताया कि आज सुबह पांच बजे कुछ लोग कार में मंगला आरती और दर्शन करने आए थे. दर्शन के बाद जब वो गाड़ी बैक कर रहे थे तो गाड़ी उन पीछे सो रहे पति-पत्नी पर चढ़ गई. जिसके बाद गाड़ी वाला मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार चालक का पता लगाने के लिए CCTV कैमरों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बल्लेबाजी करते-करते बांग्लादेश के कप्तान बन गए ऋषभ पंत! देखें-VIDEO
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन से कुचलकर इनकी मौत हो गई है. छानबीन में पता चला कि इनकी नाम दिव्यानंद और इनकी पत्नी का नाम शांति देवी है. ये दोनों भिक्षा मांगते थे और रात्रि में यहां आकर सो जाते थे. अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.