Friday - 5 January 2024 - 6:46 PM

बिकरू कांड : कानपुर एडीएम सहित 27 अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए बिकरू कांड में एसआईटी ने 12 दिन पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट दे दी है। इस जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब यूपी सरकार बड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। इस कार्रवाई के तहत कानपुर में तैनात रहे अधिकारियों पर एक्शन लिया जा सकता है। इन सभी अधिकारियों पर जमीन से जुड़े मामले और असलहा लाइसेंस से जुड़े मामलों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

इन अधिकारियों में एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसीएम, तहसीलदार सहित कईयों के नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार, कानपुर में तैनात रहे एडीएम उदयवीर सिंह यादव, विवेक कुमार श्रीवास्तव के साथ शस्त्र अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव, कानपुर देहात के एसडीएम रहे राम शिरोमणि और अजय कुमार अवस्थी पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

इन सबके अलावा कानपुर नगर में एसीएम रहे राम अभिलाष-1, कानपुर देहात के तहसीलदार सुरेश नारायण पांडे और दुर्गा शंकर गुप्ता, नायब तहसीलदार राम लखन कमल पर भी कार्रवाई होनी है।

ये भी पढ़े :  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े दो संदिग्ध आतंकी

ये भी पढ़े : ये रिपोर्ट सामने आने के बाद बढ़ सकती है कांग्रेस के कई नेताओं की मुश्किलें

साथ ही बिल्हौर के एसडीएम रहे अनिल कुमार दमेले, सुखलाल भारती, दयानंद सरस्वती, प्रहलाद सिंह, बिल्हौर के तहसीलदार रहे इंद्रपाल उत्तम, राकेश कुमार गुप्ता, फूलचंद आर्य के साथ कानपुर नगर के तहसीलदार रहे भानु प्रताप शुक्ला, अतुल हर्ष के भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़े : सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती पटाखे से झुलसी, हुई मौत

इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अन्य नामों में बिल्हौर के राजस्व निरीक्षक ऋषभ दुबे और लेखपाल अनिल कुमार, रामेश्वर, सुशील कुमार, बालादीन, रामकिशोर, रवि प्रकाश, कमलेश कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है. बताया जा रहा है कि इन सभी अधिकारियों के विभाग प्रमुखों को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com