जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को बृहस्पतिवार को मुम्बई के खार पुलिस थाने में बुलाकर उनसे करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई. कंगना रनौत को पुलिस ने उनके सिख समुदाय के सम्बन्ध में दिए गए आपत्तिजनक बयान के सम्बन्ध में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था.
कंगना के खिलाफ मुकदमा कायम कराने वालों का कहना है कि कंगना अगर अपने बयान पर माफी मांग लें तो उन्हें माफ़ किया जा सकता है लेकिन कंगना के वकीलों ने कहा कि मुकदमा दर्ज कराकर कोई माफी नहीं मंगवा पाएगा. केस खत्म कराने को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. वकील ने कहा कि कंगना ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, वह हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी. मामला खत्म कराने का केस हाईकोर्ट में पेंडिंग है, फैसला भी वहीं से होगा.

दरअसल कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित सिख किसानों को कंगना ने खालिस्तानी बताया था. किसानों को खालिस्तानी बताये जाने से सिख किसान आक्रोशित हो गए थे. अमरजीत सिंह संधू ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करा दिया था. संधू का कहना है कि इस तरह की उल-जलूल बातों को सिख समाज बर्दाश्त नहीं करता है. हालांकि उन्होंने कहा था कि अगर कंगना अपनी गलती मानते हुए सिख समाज से अपने बयान पर माफी मांग लें तो सिख समाज बर्दाश्त करने वाली और माफ़ कर देने वाली कौम है.
यह भी पढ़ें : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड
यह भी पढ़ें : सुल्ताना बेगम ने माँगा लाल किले पर मालिकाना हक़
यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों को पीएनबी ने सौंपे एक-एक करोड़ के चेक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					