न्यूज़ डेस्क
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह उन्हें पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। हालांकि, उन्होंने नाका थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पिछले महीने 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश तिवारी की पत्नी को 14 नवंबर को उनके आवास पर खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पत्र उनको घर के अंदर ही मिला, जोकि नौ पन्ने का है। इस पत्र में दो पेज उर्दू भाषा में लिखे हुए थे। किरण ने जब इन पन्नों का अनुवाद कराया तब इस बात का पता चला कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली।
दर्ज कराया मुकदमा
किरण को यह पत्र महाराष्ट्र के लातूर के मुडखेड ताल्लुका स्थित शिवाजी चौक अंबेडकरनगर निवासी गनेश नागो राव आप्टे के नाम से भेजा गया था। किरण ने गनेश नागो राव आप्टे के खिलाफ नाका थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर पत्र भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
18 अक्टूबर को हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
बता दें कि हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या बीते 18 अक्टूबर कर दी गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ली। लखनऊ में कमलेश तिवारी से मिलने का बहाना बनाकर अशफाक और मोइनुद्दीन उनके घर पहुंच कर उनको चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

