Wednesday - 19 November 2025 - 4:43 PM

काजोल ने गोरेगांव की करोड़ों की प्रॉपर्टी HDFC बैंक को किराए पर दी, 9 साल में कमाएंगी इतने करोड़ रुपये

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने मुंबई के गोरेगांव स्थित अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी HDFC बैंक को लंबी अवधि के लिए किराए पर दे दी है। यह लीज 9 साल के लिए साइन की गई है, जिससे काजोल को हर महीने लाखों की कमाई होगी।

स्क्वायर यार्ड्स और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी गोरेगांव ईस्ट के भारत अराइज प्रोजेक्ट में स्थित एक रिटेल यूनिट है, जिसे काजोल ने मार्च 2025 में 28.78 करोड़ रुपये में खरीदा था। 1,817 स्क्वायर फीट में फैली इस यूनिट में एक पार्किंग स्लॉट भी शामिल है।

लीज डील डिटेल्स

  • लीज करार 14 नवंबर 2025 को साइन हुआ।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए 5.61 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया।

  • HDFC बैंक ने काजोल को 27.61 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट दी है।

किराया कितना मिलेगा? (9 साल की डील का पूरा ब्रेकअप)

  • पहले 3 साल: 6.9 लाख रुपये प्रति माह

  • अगले 3 साल: 15% बढ़ोतरी के बाद 7.9 लाख रुपये प्रति माह

  • आखिरी 3 साल: फिर 15% बढ़ोतरी के बाद 9.13 लाख रुपये प्रति माह

कुल मिलाकर काजोल इस लीज डील से 9 साल में करीब 8.6 करोड़ रुपये कमाएंगी।

काजोल हाल ही में वेब सीरीज़ ‘द ट्रायल-2’ में नज़र आई थीं। इन दिनों वह ट्विंकल खन्ना के साथ अपना टॉक शो ‘Too Much with Kajol and Twinkle’ होस्ट कर रही हैं। इसके अलावा उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘महाराग्नी: क्वीन ऑफ क्वींस’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें प्रभु देवा और नसीरुद्दीन शाह के अहम किरदार होने की चर्चा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com