Thursday - 11 January 2024 - 1:21 PM

UP में खिलाड़ियों के लिए GOOD NEWS ! समूह ग के पदों में सीधी भर्ती… देखें और भी अहम सूचना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। ये खबर उत्तर प्रदेश पुलिस से आई है। यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ी की भर्ती को लेकर आई है।

दरअसल यहां कुशल खिलाड़ी की सीधी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने दी है।

उनके अनुसार आनलाइन आवेदन एक अक्टूबर से आरंभ हुआ है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक रखी गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो 534 पदों पर कुशल खिलाडय़िों की भर्ती की जायेगी।

प्रदेश में खेल एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ग के पदों को सीधी भर्ती से भरेगी। इसके लिए विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीता हो, वह ही इन सभी पदों पर भर्ती के पात्र होंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली, 2022 के प्राविधानों के अनुसार यह रिक्त पद भरे जाएंगे। 

ये माने जाएंगे योग्य

जिन प्लेयर ने नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और आल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है, वह इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

आवेदन पत्र भरे जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचना

उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2022 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुए ई-मेल, गूगल फार्म एवं बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र सबमिट किये जाने का प्रावधान किया गया है।

प्रेस रिलीज़ में बताया गया है  वही अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को आ रही समस्याओं के दृष्टिगत गूगल फॉर्म द्वारा आवेदन करने की अनिवार्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

अन्य शेष दो माध्यमों अर्थात ई-मेल एवं भौतिक रूप से आवेदन जमा किये जाने की कार्यवाही यथावत रहेगी। वही दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु जनपद-लखनऊ के बोर्ड कार्यालय के अतिरिक्त जनपद-गाजियाबाद एवं जनपद-प्रयागराज की रिजर्व पुलिस लाइन्स (आदेश कक्ष) में भी अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। जनपद-गाजियाबाद एवं जनपद-प्रयागराज में आवेदन पत्र जमा किये जाने की कार्यवाही 14 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गई है।

जहां तक दस्तवाजों की बात है तो कुशल खिलाडिय़ों के भर्ती के लिए अभ्यर्थियों लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर, समकक्ष प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट। नौकरी में चयन होने के बाद अभ्यर्थी के लिए प्रतिमाह वेतनमाम 5,200 से 20,200 रुपये तक निर्धारित किया गया हैं।

खेल कोटा के तहत कुल 534 कान्स्टेबल के पद पर भर्ती होगी। 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल भर्ती होंगे। पुरुष वर्ग के 335 पदों के लिए 22 खेलों के खिलाड़ी भर्ती होंगे।

जिसमें कुश्ती, जूडो, वाटर स्पोर्ट्स, फुटबाल, शूटिंग, बैडमिंटन, कबड्डी व जिमनास्टिक आदि हैं। महिला वर्ग के 199 पदों पर भर्ती के लिए 18 खेल में ट्रायल होंगे। इसमें वालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो और तैराकी आदि खेल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com