Saturday - 13 January 2024 - 11:00 AM

आमिर के कमाल से जम्मू-कश्मीर ने जीता सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग T-20 कप

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आमिर हसन (29 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन के सहारे जम्मू-कश्मीर ने इंडियन बैंक द्वितीय सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट सी के फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में जम्मू-कश्मीर ने हरियाणा को रोमांचक मुकाबले में 16 रन से हराया।

जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 87 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जफ्फार भट्ट 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज वसीम इकबाल ने 24 रन जोड़े। वसीम के अलावा विकेटों के पतझड़ के बीच आमिर हसन (29) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। हरियाणा से अमीन ने 4 ओवर में 17 रन और पवन कुमार ने 16 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किए। सन्नी को दो जबकि अनिल को एक विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की पारी भी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 18.3 ओवर में 71 रन ही बना सकी। टीम ने 30 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे।

अनिल (17) व बलजीत (19) ही टिक कर खेल सके जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जम्मू-कश्मीर से आमिर हसन ने 3.3 ओवर में आठ रन एवं माजिद ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किए। जफ्फार भट्ट को दो व वसीम इकबाल को एक विकेट की सफलता मिली।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, टूर्नामेंट की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. (एचसी) दीपा मलिक (पद्मश्री, खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार से अलंकृत), अश्वनी कुमार (कार्यपालक निदेशक, इंडियन बैंक), रवि चौहान (सचिव, डीसीसीआई) एवं स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह (संयुक्त सचिव, डीसीसीआई) भी उपस्थित थे।

इस रोमांचक टूर्नामेंट पर इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक अश्वनी कुमार ने कहा, कि पिछले कुछ दिनों में जो प्रदर्शन हमने देखा है वह बेहद प्रेरक है। इन खिलाड़ियों को जोश और उमंग से खेलते देख हम कुछ देर के लिए इनकी बाधाओं को भूल जाते हैं। इनकी प्रतिभा और जोश दोनों ही वास्तव में अनुकरणीय हैं।

विशेष पुरस्कार बेस्ट बैटर : अनुज नैन (हरियाणा), बेस्ट बॉलर : एस.प्रशांत (हैदराबाद), मैन ऑफ द टूर्नामेंट : वसीम इकबाल (जम्मू-कश्मीर)।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com