Sunday - 7 January 2024 - 1:34 PM

मुख़्तार अंसारी के इस करीबी की संपत्ति हुई जब्त

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ रहे अपराध को लेकर लगातार माफियाओं पर शिकंजा कस रही हैं। इस बीच पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के कई करीबियों को यूपी पुलिस ने शिकंजा कसा है। और अब उनकी संपतियों जब्त करनी शुरू कर दी है। मुख्तार के करीबियों के खिलाफ मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

इस दौरान जौनपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी मछली माफिया रवींद्र निषाद की चल-अचल सहित 3.71 करोड़ कीमत की संपत्ति को जब्त किया है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है। साथ ही इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।जब्त की गई संपत्ति में 2.90 करोड़ की कीमत का निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल भी शामिल है।

जब्त की गयी संपत्ति में उनके तीन वाहन जिसमें राँयल इन्फील्ड बुलेट, और दो पिकअप हैं जिसकी कीमत 11 लाख रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा जोगियापुर मे एक किता मकान जिसकी अनुमानित कीमत 55,लाख, जोगियापुर मे रत्ति द फिशर के नाम से शांपिंग माँल (अनुमानित कीमत 2,90,00,000) हैं। साथ ही उनके बचत खाते भी बंद कर दिए गये हैं।

गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने तीन जुलाई की रात में छापेमारी कर जोगियापुर से एक ट्रक अवैध मछली के साथ रवींद्र निषाद और उसके साथी आंध्र प्रदेश निवासी वी नारायण को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किये। बीते 25 साल से जौनपुर में मछली का अवैध कारोबार चोरी छिपे करते आ रहे थे।

प्रतिबंधित मछली का कारोबार जौनपुर जनपद में फल-फूल रहा था। पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा उसमें मांगूर, पियासी और रोहू मछली थी। जौनपुर एसपी अशोक कुमार ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रविन्द्र कुमार निषाद उर्फ पप्पू का अवैध कारोबार मुख्तार अंसारी के दम पर चलता था।

ये भी पढ़े : विकास दुबे के एनकाउंटर पर क्या बोले MP के गृह मंत्री

ये भी पढ़े : अब विकास दुबे के आकाओं की बारी, Yogi सरकार इन बिन्दुओं पर करेगी जांच

इस कारोबार से आने वाले पैसों का मुख्तार अंसारी के गुर्गो को सुविधाएं देने में इस्तेमाल किया जाता था। मुख्तार के सह पर 25 साल से बिना लाइसेंस का ये अवैध कारोबार किया जा रहा था।

एसपी अशोक कुमार ने बताया कि मछली माफिया रवींद्र निषाद ने मुख्तार अंसारी के साथ मिलकर मछली के अवैध कारोबार से खूब संपत्ति अर्जित की है। इसी संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। जांच में ये भी पता चला है कि उसने संपत्ति अपने भाई अरविंद कुमार निषाद, पत्नी गुंजा निषाद और खुद के नाम से अर्जित की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com