जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी (JSP) ने गुरुवार (9 अक्टूबर, 2025) को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी। पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 51 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई। हालांकि इस लिस्ट में पार्टी के रणनीतिकार और प्रमुख सूत्रधार प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है।

करगहर सीट पर गायक रितेश पांडेय को टिकट
इस बार करगहर विधानसभा सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडेय को पार्टी ने टिकट दिया है। प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। अब प्रशांत किशोर के लिए राघोपुर सीट विकल्प के रूप में बची है।
प्रशांत किशोर का बयान
करीब एक महीने पहले प्रशांत किशोर ने कहा था:”मैं लोगों से कहता आया हूं कि चुनाव दो ही जगहों से लड़ना चाहिए। पहला जन्मभूमि और दूसरा कर्मभूमि। जन्मभूमि के हिसाब से मुझे करगहर से लड़ना चाहिए, कर्मभूमि के हिसाब से राघोपुर से। दूसरी जगह से चुनाव लड़ने का मतलब नहीं है।”
राघोपुर सीट पर संभावित मुकाबला
राघोपुर सीट से फिलहाल तेजस्वी यादव (RJD) विधायक हैं। यदि प्रशांत किशोर यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो यह मुकाबला देखने लायक होगा। वहीं तेजस्वी यादव भी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं – राघोपुर और मधुबनी की फुलपरास।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने मायावती पर किया पलटवार, कहा- ज़ुल्म करने वालों की आभारी
मतदान की जानकारी
-
करगहर: दूसरे चरण में मतदान
-
राघोपुर: पहले चरण में मतदान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
