जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले गुर्जर आरक्षण का मामला एक बार फिर से सुखिर्यों में दिखाई दे रहा है। आंदोलन के बाद में गुर्जर समेत पांच जातियों को आरक्षण तो मिल चुका था, लेकिन अभी तक प्रक्रियाधीन ओर ऐतिहासिक भर्ती रीट REET (54000)भर्तियों में आरक्षण लागू नहीं किया गया है। दो भर्तियों को छोड़ दूसरी प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण नहीं मिल पा रहा था, लेकिन गहलोत सरकार ने एक बार फिर से भर्तियों में आरक्षण का अटका पैच सुलझा दिया। अब सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में गुर्जर समेत पांचों जातियों को ओबीसी में 5 फीसदी एमबीसी आरक्षण का फायदा मिलेगा।
कई विभागों के आपसी सामजस्य के कारण भर्तियों में आरक्षण लागू नहीं हो पाया था, जिसके बाद कार्मिक विभाग अपने आदेशो में ये साफ कर दिया कि सभी विभागों में प्रक्रियाधीन भर्ती REET(54000)में भी गुर्जर समेत पांचो जातियों को 5 फीसदी आरक्षण किसी भी हाल में मिलना ही चाहिए लेकिन मात्र 1% आरक्षण मिला है इससे पहले गुर्जर समाज भर्तियों में आरक्षण नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे और लगातार अधिकारियों से मिलकर वार्ता कर रहे थे।
![]()
बता दें कि सरकार ने इस प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सभी भर्तियों को सुलझाने का काम डीओपी के जॉइंट सेक्रेटरी को सौपी है। यदि किसी भी विभाग में कानूनी या किसी और कारण से भर्ती अटकती है तो जॉइंट सेक्रेटरी आपसी सामंजस्य से उसे सुलझाएगा। इससे पहले गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ सचिवालय मे गुर्जरो के ओर सरकार के साथ मिटिंग की थी ओर मिटिंग मे माननीय मास्टर भॅवर लाल मेघवाल जी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार ने गुर्जरो को शेष रहे 4% आरक्षण को 2 दिन मे लागू करने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन सरकार की तरफ से कई दिन बित जाने के बाद भी अभी तक शेष 4% आरक्षण की कोई प्रोसेस नही कि गई इसके चलते गुर्जर समाज नाराजगी जाहिर कर रहा इसलिए गुर्जर समाज के सैकड़ों बेरोजगार एकत्रित होकर आज उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, ओर विधायक श्रीमती कृष्णा पुनिया, से ओर मंत्री मास्टर भॅवर लाल मेघवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान से मिले ओर उनकों इसके बारे मे ज्ञापन दिया गया तो उन्होंने समाज के युवाओं आश्वासन दिया की गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के ओर सरकार के साथ अगली मिटिंग सचिवालय मे 12/04/2019 है उससे पहले गुर्जरो की सम्पूर्ण मांग पुरी कर दी जायेगी
ज्ञापन के समय उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास जालूपुरा मे कंवरपाल गुर्जर ,बद्री प्रसाद गुर्जर, जितेश गुर्जर, बंशीधर गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, शिवदान गुर्जर, सुरेश डोई, शिवराज गुर्जर, मुरारी लाल गुर्जर अशोक, मनोज, सुनिता गुर्जर, ममता गुर्जर कविता रैबारी, पुष्पा बनंजारा राजकुमारी गुर्जर आदि ओर इनके MBC समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
