Tuesday - 22 July 2025 - 2:11 PM

जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा, मोदी ने दी प्रतिक्रिया

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली | देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस पर प्रतिक्रिया दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

 प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:”श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

 संविधान के अनुच्छेद 67(A) के तहत इस्तीफा

धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने पत्र में कहा,“स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इसे गृह मंत्रालय को अगली प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

 2027 तक था कार्यकाल, सिर्फ 3 साल में छोड़ा पद

74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक तय था। लेकिन संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, और मार्च में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

 राज्यसभा की कमान उपसभापति के पास

धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश ने की। चूंकि उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं, इसलिए यह असामान्य स्थिति रही।

 विपक्ष ने खड़े किए सवाल

धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि”धनखड़ ने कल दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की अध्यक्षता की थी, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया।”

उन्होंने सवाल किया कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रीजीजू समिति की बैठक में क्यों नहीं पहुंचे। रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि धनखड़ नियमों और मर्यादाओं को लेकर गंभीर रहते थे, और शायद वे मौजूदा स्थिति से असहज थे।

ये भी पढ़ें-वसई के समुद्र तट पर मिला कुछ ऐसा मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

 क्या आगे आएगा बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम?

धनखड़ का यह इस्तीफा ऐसे समय आया है जब संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है और कई अहम बिलों पर चर्चा होनी है। ऐसे में इस घटनाक्रम को सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से जोड़ पाना मुश्किल नजर आ रहा है। विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों ने इस पूरे घटनाक्रम को और भी राजनीतिक रंग दे दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com