न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे चीन में कम हो रहा है तो वहीं बाकी देशों में इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के बाद अब इटली में भी मौत का आकड़ा दिन पर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।
इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हार्डबोन लोम्बार्डी क्षेत्र में अधिकांश मौतें सामने आई हैं। बीते दिन यहां होने वाली मौतों की संख्या 133 से बढ़कर 366 तक पहुंच गई।
इटली में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,492 से बढ़कर 7,375 पर पहुंच गई है। जबकि दक्षिण कोरिया से संक्रमित लोगों की संख्या 7,313 पहुंच गई हैं। हालांकि बीते दिन यहां संक्रमण की रफ़्तार कुछ कम हुई। इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 220 लाख सर्जिकल मास्क का ऑर्डर दिया जा रहा है।
फिलहाल इटली ने एहतियात के तौर पर एक बड़ा कदम उठाया है। उसने अपनी एक तिहाई आबादी की आवाजाही पर रोक लगा दी। इस मामले में प्रधानमंत्री ने संवैधानिक आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद इटली के लगभग 160 लाख लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है।
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देशभर में म्यूजियम, थिएटर, सिनेमा हॉल, नाइट क्लब और मनोरंजन के उन साधनों पर रोक लगा दी है, जहां लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं और एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं।
लद्दाख में एक शख्स की मौत
दूसरी ओर ईरान से यात्रा कर लद्दाख लौटे एक 76 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। इस शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात एक पूर्व पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत के बाद उसके पूरे गांव को बाकी इलाके से आइसोलेट कर दिया गया।
लद्दाख प्रशासन के अनुसार COVID-19 संक्रमण के लक्षण की वजह से शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्हें और भी दिक्कतें थीं, ऐसे में अभी हम फाइनल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही सही जानकारी दे पाएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

