जुबिली स्पेशल डेस्क
रोम/काहिरा। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों अपनी सिगरेट पीने की आदत को लेकर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित गाजा शांति वार्ता के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने मेलोनी को धूम्रपान छोड़ने की सलाह दी, जिस पर उनका जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
एर्दोआन ने दी सलाह, मेलोनी ने दिया चुटीला जवाब
यूरोपीय मीडिया आउटलेट पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, मंच पर मुलाकात के दौरान एर्दोआन ने पहले मेलोनी की खूबसूरती की तारीफ की और फिर कहा-“आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए।
”इस पर मेलोनी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया -“अगर मैंने स्मोकिंग छोड़ी, तो शायद मैं लोगों की मदद नहीं कर पाऊंगी।”उनके इस जवाब पर वहां मौजूद कई नेताओं ने मुस्कराते हुए तालियां बजाईं। रिपोर्ट के मुताबिक, एर्दोआन ने भी इस दौरान खुद सिगरेट छोड़ने का प्रण लिया।
‘अल्ट्रा-स्लिम’ सिगरेट की शौकीन हैं मेलोनी
साल 2022 के चुनाव के दौरान मेलोनी ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित आत्मकथा में लिखा था कि वह कभी-कभी अल्ट्रा-स्लिम सिगरेट पीती हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस ब्रांड की सिगरेट इस्तेमाल करती हैं या दिन में कितनी बार धूम्रपान करती हैं।
प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने एक वाइन फेस्टिवल में कहा था कि उन्हें शराब पसंद है, लेकिन वह संयम से पीने की कोशिश करती हैं। उन्होंने सलाह दी थी कि “खाली पेट कभी शराब नहीं पीनी चाहिए।”
JUST IN – Erdogan to Meloni: "You look good.. But I have to make you quit smoking” pic.twitter.com/kfm9p71is3
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) October 13, 2025
इटली में धूम्रपान का आंकड़ा
- इटली सरकार की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगभग 1.05 करोड़ लोग नियमित रूप से सिगरेट पीते हैं।
- 15 वर्ष से ऊपर की आबादी में 20% लोग धूम्रपान करते हैं।
- इनमें 22% पुरुष और 16% महिलाएं शामिल हैं।
- करीब 5% लोग ऐसे हैं जो दिन में 20 से अधिक सिगरेट पीते हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
मेलोनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स और चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ यूजर्स ने उनके आत्मविश्वास और सहजता की तारीफ की, जबकि कुछ ने इसे “स्मोकिंग को ग्लैमरस दिखाने की कोशिश” बताया।