- कमचटका में धरती हिली, 8.8 तीव्रता का भूकंप, कई देशों में सुनामी अलर्ट जारी
जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप सोमवार सुबह जबरदस्त भूकंप से कांप उठा। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 मापी गई। झटके इतने तेज़ थे कि लोग घरों से बिना जूते और जैकेट पहने ही बाहर निकल पड़े।
भूकंप की गहराई करीब 19 किलोमीटर बताई जा रही है। घटना के बाद रूस, जापान, अमेरिका (हवाई व अलास्का), कनाडा, न्यूजीलैंड, चीन, इंडोनेशिया, ताइवान, फिलीपींस, पेरू, मैक्सिको और इक्वाडोर सहित कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
जापान के होक्काइडो द्वीप के नेमुरो तट पर लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची लहरें टकराने की सूचना मिली है। वहीं, रूस के कुरील द्वीपों में भी पहली लहर पहुंचने की पुष्टि हुई है। जापान सरकार ने लगभग 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को खाली करवा लिया गया है।

कहां है कमचटका?
कमचटका प्रायद्वीप, रूस के पूर्वी हिस्से में स्थित एक ज्वालामुखीय और पर्वतीय इलाका है, जिसकी लंबाई करीब 1200 किलोमीटर और चौड़ाई लगभग 480 किलोमीटर है। यहां का मौसम बेहद ठंडा और आर्कटिक जैसा होता है। क्षेत्र में तुंड्रा, जंगल और नदियों का समावेश है।
क्यों आता है यहां अक्सर भूकंप?
कमचटका दुनिया के सबसे संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्रों में गिना जाता है क्योंकि यह पैसिफिक प्लेट और नॉर्थ अमेरिकन प्लेट के सबडक्शन जोन पर स्थित है। यह इलाका ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है — एक भूगर्भीय बेल्ट जो पूरी दुनिया के अधिकांश ज्वालामुखी और भूकंपों का केंद्र है।
इतिहास भी डराता है
कमचटका इससे पहले भी खतरनाक भूकंप झेल चुका है। साल 1952 में यहां 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे हवाई द्वीप में 30 फीट ऊंची लहरें उठीं। जुलाई 2025 में भी इस क्षेत्र में 7.4 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए थे।
फिलहाल स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। किसी बड़े जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
