
न्यूज डेस्क
वाहवाही लूटने के चक्कर में अक्सर नेता, विधायक और मंत्रियों की जुबान फिसल जाती है। वह अक्सर अपने बड़बोलेपन में पार्टी के साथ-साथ सरकार की किरकिरी कराते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री ने कहा है कि ज्यादा बारिश इसलिए हुई है क्योंकि योगी राज में गोहत्या कम हुई है।
योगी सरकार में पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा है कि जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, तब से अवैध बूचडख़ाने बंद हो गए हैं। गोहत्या भी कम हुई है। इसलिए प्रकृति ने भी साथ दिया है और इस बार खूब बारिश हुई है।

निषाद पशुपालन विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों के साथ ही मत्स्य पालन के लिए मछुआरों के हित में उठाए कदमों के बारे में भी बताया।
दरअसल पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लगातार 36 घंटे चलने वाले विशेष सत्र में विधानसभा को संबोधित करते यह बातें कही।
यह भी पढ़ें : खट्टर की सम्पत्ति पांच साल में 8.2 लाख से बढ़कर 94 लाख हुई
यह भी पढ़ें : मोदी का भाषण न दिखाने पर दूरदर्शन अधिकारी निलंबित
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
