जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी मास्क लगाएं, अपने परिवार के सभी सदस्यों को मास्क लगवाएं, दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें तथा इसके माध्यम से प्रदेश व देश की कोरोना से रक्षा करें।
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज अपने निवास पर अपनी पत्नी साधना सिंह तथा बच्चों कार्तिकेय और कुणाल को स्वयं मास्क लगाकर कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
ये भी पढ़े: दुनिया का पहला IHI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कैसा करेगा काम
ये भी पढ़े: ‘कब बोलेंगे उद्धव ठाकरे? सवाल खड़े कर रही खामोशी’

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घर से ना निकले तथा यदि कोई दूसरा व्यक्ति उनसे बात करता है और उसने मास्क नहीं लगा रखा है, तो उससे बात नहीं करें।
यदि कोई व्यक्ति किसी दुकान पर बिना मास्क लगाए सामान लेने जाता है और उसने मास्क नहीं लगा रखा है तो दुकानदार उसे सामान न दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध हमें सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए। मास्क लगाने के साथ ही एक दूसरे से सुरक्षित दूरी, बार- बार हाथों को साफ करना, सैनिटाइजर करना आदि का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढ़े: ATM से निकलें कटे-फटे नोट तो क्या करें आप
ये भी पढ़े: दुनिया का पहला IHI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कैसा करेगा काम
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					